16 साल की कम उम्र में AIIMS परीक्षा पास 22 वर्ष की उम्र में आईएएस(IAS)
रोमन सैनी ने केवल 16 वर्ष की आयु में एम्स (AIIMS) की परीक्षा को पास किया था | रोमन सैनी देश के एम्स में प्रवेश पाने वाले सबसे युवा प्रतिभागी है।
एम्स एग्जाम(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान All India Institute Of Medical Sciences) दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है जो एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाला सबसे कठिन एग्जाम है ।
डॉक्टर बनने के बाद रोमन सैनी ने 22 वर्ष की उम्र में “आईएएस” जैसे कठिन परीक्षा वर्ष 2013 पास कर ली और पूरे देश में उन्होंने 18 वी रैंक हासिल की।
रोमन सैनी राजस्थान के कोटपुतली तहसील के छोटे से गांव रायकरनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान बोर्ड से पूरी की है। उनकी माता एक ग्रहणी और पिता इंजीनियर थे।
रोमन सैनी ने महज छह महीनों तक डॉक्टर की नौकरी की परंतु इसके बाद ही इनका मन सिविल सेवा की ओर चला गया , और रोमन सैनी ने सिविल सेवा परीक्षा की पहले प्रयास में ही सफलता हासिल करके आईएएस अधिकारी बन गए थे , रोमन सैनी की नियुक्ति मध्यप्रदेश में हुई थी ।
परंतु रोमन सैनी अपनी इस नौकरी में भी ज्यादा दिन तक नहीं रहे, उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर UNACADEMY नाम का एक कंपनी शुरू की उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग शुरू की और छात्रों का मार्गदर्शन करना शुरू किया।
UNACADEMY भारत के सबसे बड़े एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफार्मों में से एक है. कंपनी की कीमत 2 अरब डॉलर (करीब 14,830 करोड़ रुपये) है , इसके 50 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं|
कोई भी आपको सफलता के लिए inspire नहीं कर सकता जब तक आप स्वयं अपने आप को प्रेरित करने का संकल्प ना ले |
आईएएस की परीक्षा को अगर अच्छी तरह से समझा जाये तो इसे कोई भी पास कर सकता है , किसी भी काम मैं सफलता प्राप्त की जा सकती है अगर उस काम को ईमानदारी और दिल से किया जाये – रोमन सैनी