आपकी जीत होगी , समाज का फायदा होगा अपने आप को मजबूत बनाये
अपने समाज के लोगो को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है , क्यों की हमारे समाज के लोग गुपचुप वोट देते हैं या कुछ लोग निजी स्वार्थ या किसी लालच के लिए वोट देते हैं , हरिकमल के सपादक श्री निरंजन पाल ने अपने सम्पादित किया , गड़रिया समाज के लोगो ने इस बार पुरानी परम्परा को तोड़ते हुए नयी पहल की , मेरठ के पाल समाज के लोगो ने भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने को ऐलान किया और समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्यासी श्रीमती सीमा को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया , ये इतिहास मै अपने समाज का पहला अवसर है समाज के लोगो ने किसी को खुलकर जिताने का ऐलान किया है |
यह प्रयोग कितना सफल होगा इसका परिणाम बाद मै आएगा , लेकिन अखिल भारतीय पाल महासभा की चर्चा सभी राजनैतिक पार्टिया मै होने लगी है , बस ये एक शुरूबात है और इसका लाभ हमे और हमारी अगली पीढ़ियों को निश्चित ही मिलेगा , बस जररूत इस बात की है की हमारा वोट बटना नहीं चाहिए |